भोपाल - वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन में सुप्रीम कोर्ट में लंबित प्रकरण के कारण पदोन्नति तो नहीं दी जा रही है लेकिन अस्थाई प्रभार के नाम पर शासन ने बीच का रास्ता निकाल कर बरसों से एक ही पद पर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए यह रास्ता निकाला था. पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के उपलक्ष्य में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय तो है लेकिन अस्थाई प्रभार के नाम पर दी जा रही पदोन्नति मैं पूरे प्रदेश मैं एकरूपता के अभाव में निचले दर्जे के पुलिसकर्मियों जिनमें मुख्य रुप से पुलिस आरक्षक शामिल हैं भारी असंतोष व्याप्त है।
पुलिस विभाग में अनुशासन के नाम पर ऐसी कोई व्यवस्था भी नहीं है जिसका लाभ असंतुष्ट पुलिसकर्मी उठा सकें नाम ना छापने की शर्त पर भोपाल पुलिस में पदस्थ उन आरक्षको ने जो कोरोना काल में भी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य निर्वहन में जुटे हुए हैं अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में आए दिन आरक्षकओ के अस्थाई प्रभार प्रमोशन लिस्ट जारी हो रही है लेकिन भोपाल प्रदेश का पुलिस मुख्यालय होने के बावजूद यहां के पुलिसकर्मी प्रमोशन प्रभार के लिए तरस रहे हैं इनमें से कुछ तो अवसाद की श्रेणी में भी हैं और हो क्यों ना? 25 से 30 साल की निरंतर कर्तव्यनिष्ठ सेवाएं प्रदान करने के बाद भी यदि पुलिस मुख्यालय उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है तो यह स्थिति तो उत्पन्न होना ही है।
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संयोजक राहुल धूत का कहना है वर्तमान में यदि सर्वे किया जाए तो जमीन के पारिवारिक बंटवारे के कारण सीमांत कृषक हो गए एवं घाटे की खेती करते करते किसान अब उसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि पुलिस बल हो अर्धसैनिक बल हो अथवा सेना निचले दर्जे के कर्मियों अधिकांश किसान पुत्र ही सेवा देते हुए मिलेंगे जो आज देश सेवा करने के साथ-साथ शासकीय के माध्यम से अपने परिवार की भी मदद कर रहे हैं और ऐसे किसान पुत्रों के लिए शासन प्रशासन को संवेदनशील होना चाहिए उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भोपाल मुख्यालय तत्काल इस विषय में कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में पदोन्नति अस्थाई प्रभार के मामले में भेदभाव पूर्ण नीति को त्यागते हुए एकरूपता की भावना से काम करेगा और जब पुलिसकर्मी मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी वह आम जनता की सेवा भी स्वस्थ मन से कर सकेंगे।
राहुल धूतप्रांतीय संयोजक युवा वाहिनी भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश
शिव मोहन सिंह पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश