नर्मदापुरम. भारतीय किसान संघ के उच्च नेतृत्व द्वारा जारी नीति एवं निर्देशों के अनुसार संगठन को विस्तार देने के उद्देश्य से नर्मदा पुरम जिले में भी प्रत्येक मुख्य नगर में नगर इकाई का गठन किया जा रहा है उसी श्रृंखला में नर्मदा पुरम नगर इकाई का गठन आज तिवारी कॉलोनी में भारतीय किसान संघ के जिला सहसंयोजक श्रेयांश रघुवंशी की उपस्थिति एवं उनके मार्गदर्शन में भारतीय किसान संघ नगर इकाई का गठन एक संक्षिप्त कार्यक्रम में किया गया. जिसमें एडवोकेट पवन कुमार पांडे को नगर संयोजक एवं विवेक मीणा को नगर सहसंयोजक का दायित्व सोपा गया है इसके साथ ही जय मालवी आशीष मीणा मयंक मीणा अरशद खान शुभम राजपूत को नगर कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में दायित्व प्रदान करते हुए अजय वर्मा को नगर कार्यकारिणी के संरक्षक के दायित्व का प्रभार प्रदान करते हुए श्री रघुवंशी ने आशा व्यक्त की नगर के युवा एवं उत्साही नवयुवक भारतीय किसान संघ के उस लक्ष्य को प्रदान करने में सहभागी बनेंगे जिसके अंतर्गत संगठन देशभक्ति एवं जन सेवा के साथ शोषण मुक्त समाज की स्थापना करने हेतु संकल्पित है. संरक्षक अजय वर्मा ने समस्त नवदायित्व प्राप्त पदाधिकारीयो को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की है कि सभी दायित्ववान पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों पर संगठन की इच्छा के अनुसार खरे उतरेंगे।
शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश