डोलरिया मैं भारतीय किसान संघ की बैठक एवं भारी संख्या में महिलाओं की सदस्यता

 


डोलरिया. भारतीय किसान संघ तहसील इकाई की बैठक स्थानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुई आज बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भारतीय किसान संघ की सदस्यता ग्रहण की बैठक में अनेक स्थानिक मुद्दों पर चर्चा हुई तत्पश्चात किसने की समस्याओं के निवारण हेतु ज्ञापन तहसीलदार को सोपा ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं में स्थानीय मंडी को प्रारंभ करवाने तहसील स्तर पर फायर ब्रिगेड की उपलब्धता निश्चित करने सप्ताह में दो दिन एसडीएम कोर्ट लगाने तहसील क्षेत्र के गोह का का चांदे मुनारी के आधार पर विधिवत सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने आदि की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है ज्ञापन में उक्त समस्याओं की निराकरण हेतु प्रशासन से तत्काल कार्रवाई किए जाने का निवेदन करते हुए भारतीय किसान संघ में मांग की है कि संगठन प्रशासन का सहयोग करने तैयार है और आंदोलन की परिस्थितियों पैदा ना हो यह भी प्रशासन के ही हाथ में है. आज बैठक में प्रचार प्रमुख ललित चौहान तहसील अध्यक्ष बदामी लाल साद मंत्री विनोद कुमार दुबे सह मंत्री मुकेश तिवारी के साथ ही ग्राम इकाई तमाशा राकेश यादव ढाबा कला रेवती पाल राजवाड़ा पूनम राजपूत दूदू गांव राज राजपूत एवं सरवन पाल के साथ की मातृशक्ति श्रीमती आरती जितेंद्र राजपूत श्रीमती मोना राकेश राजपूत सुश्री लक्ष्मी सुश्री दमयंती श्रीमती ममता कुशवाहा सुश्री कामिनी कुंती एवं प्रीति निकिता राजपूत एवं रश्मि उपस्थित रहे।


शिव मोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश