औबेदुल्लागंज. आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर औबेदुल्लागंज और बरखेड़ा के बीच में टाटा कंपनी का एक ट्रक फ्लाईओवर ब्रिज से रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया. आ पुष्ट सूत्रों से जानकारी मिली है कि टाटा कंपनी शोरूम द्वारा नए डंपर की टेस्टिंग की जा रही थी टेस्टिंग के दौरान ड्राइवर ने क्लीनर को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया अनुभवहीन होने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई है रेलिंग को भारी क्षति पहुंची है वहीं डंपर की केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है हालांकि किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है वह तो गनीमत रही अत्यंत व्यस्ततम इस हाइवे पर उसे समय कोई दूसरा वहां नहीं था वरना दुर्घटना का स्वरूप और खतरनाक हो सकता था।
शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल