नर्मदापुरम आज भारतीय किसान संघ की जिला बैठक स्थानिक कृषि उपज मंडी में संपन्न हुई बैठक में विगत दिवस भोपाल वल्लभ भवन आंदोलन की समीक्षा की गई समीक्षा में पाया गया कि जिले की माखन नगर सिवनी मालवा और बनखेड़ी तहसील ने आंदोलन में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है बैठक में पीड़ित और शोषण का शिकार किसान समाज के लिए किसानों का संगठन भारतीय किसान संघ की प्रत्येक माह होने वाली बैठक में उसकी भूमिका संगठन के लिए कार्यकर्ताओं का समर्पण आदि विषयों पर गहन मंथन करते हुए जिले की ग्राम इकाइयों में हो रही मासिक बैठक की भी समीक्षा की बैठक में 4 मार्च से 20 मार्च तक जिले में भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस समारोह अधिक से अधिक स्थानों पर मनाए जाने का संकल्प भी पारित किया गया इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से संकल्प निधि का संकलन करने और मंगल निधि संकलन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई कार्यक्रम के अंत में संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की संगठन का पूरा आधार कार्यकर्ता ही है इसलिए कार्यकर्ताओं को अपने लक्ष्य से न भटकते हुए संगठन के प्रति समर्पित होकर ध्येय पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गोपाल पटेल जिला मंत्री शंकर पटेल ने की बैठक में मातृशक्ति आरती राजपूत अंजू राजपूत संभागीय सह मंत्री मंगल सिंह संभागीय प्रचार प्रमुख उदय पांडे संभागीय सदस्य बृजेश राजपूत जिला प्रचार प्रमुख ललित चौहान जिला संयोजक राजकुमार बेस् बदामीलाल साद नरेंद्र गौर सुभाष साध अल्ताफ लवंशी मुकेश चौधरी राजेश दीवान सहित अनेकार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे
शिवमोहन सिंह प्रधान संपादक पंच सरपंच समाचार भोपाल मध्य प्रदेश